30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-?????? : ????? ??????? ?? ?????? ???????? ?? ??? ???? 4.63 ??? ??????

-गोमिया : जंगली हाथियों से पीड़ित परिवारों के बीच बंटा 4.63 लाख मुआवजा 30 बोक 87 – गोमिया में जंगली हाथियों व सूअर के उत्पात से पीड़ितों परिवारों को चेक देते रेंजर संवाददाता, गोमियागोमिया रेंजर ऑफिस में शुक्रवार को जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित परिवारों के बीच वन विभाग ने चार लाख 63 हजार […]

-गोमिया : जंगली हाथियों से पीड़ित परिवारों के बीच बंटा 4.63 लाख मुआवजा 30 बोक 87 – गोमिया में जंगली हाथियों व सूअर के उत्पात से पीड़ितों परिवारों को चेक देते रेंजर संवाददाता, गोमियागोमिया रेंजर ऑफिस में शुक्रवार को जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित परिवारों के बीच वन विभाग ने चार लाख 63 हजार दो सौ 70 रुपये मुआवजा बांटा. पीड़ित परिवार को चेक तेनुघाट के रेंजर अनिल कुमार सिंह, गोमिया के रेंजर एसएस राम तथा चतरोचट्टी बिट के रेज अधिकारी सरयू प्रासद यादव ने दिया. इस दौरान जंगली सूअर के हमले से घायल डुमरी गांव के विकास को 50 हजार रुपये का चेक दिया गया. वहीं हाथियों के उत्पात से प्रभावित झुमरा पहाड़ के जमनीजरा गांव के रामेश्वर महतो को 7500, गोमिया के पडरिया ग्राम के रामेेश्वर यादव को 10 हजार, तेनुघाट रेंज क्षेत्र के जमनीजरा ग्राम के तीन, टूटी झरना के तीन, पचमो के आठ, पिडंरा एवं कोदवाटांड के तीन, हरदयामो के तीन सहित 21 प्रभावितों के बीच मुआवजा की राशि बांटी गयी. मौके पर वन विभाग के श्री मांझी, सुबोध कुमार पासवान, शहादत अंसारी, नेहरू प्रजापति, मनोज कुमार, जगदीश प्रजापति, बद्री प्रजापति, प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें