30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ऑयल के स्थापना दिवस पर मना ग्राहक दिवस

बोकारो: इंडियन ऑयल के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर ग्राहक दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल, केक, टॉफी व बिस्कुट बांटे गये, जबकि ग्राहकों को […]

बोकारो: इंडियन ऑयल के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर ग्राहक दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल, केक, टॉफी व बिस्कुट बांटे गये, जबकि ग्राहकों को उपहार के अलावा पौधे दिये गये.
केएल भसीन पेट्रोल पंप पर रक्तदान शिविर
नया मोड़ स्थित केएल भसीन पेट्रोल पंप पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन बीएसएल महाप्रबंधक राजवीर सिंह ने किया.

इसमें पेट्रोल पंप से जुड़े 30 डीलरों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया. इसके अलावा कंप्यूटर साक्षरता अभियान के तहत आइएसआइटी द्वारा पेट्रोल पंप के 20 कर्मचारियों के प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. मौके पर प्रतीक चटर्जी, जाहिद सईद, प्रकाश भारती, कुमार अमरदीप, दिनेश चड्डा, अशोक केडिया, अली इमाम, कमलाकांत, संजय कुमार, जगन्नाथ मिश्र, राधाकांत, वरुण चड्डा, मनोरंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें