बोकारो : सेक्टर तीन डी, आवास नंबर 123 निवासी शिक्षा कार्यालय के लिपिक देवनंदन महतो (55 वर्ष) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. आवास के गैरेज में खून से लथपथ लाश मंगलवार की सुबह को मिली. वह मूल रूप से बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह, तांतरी, न्यू कुंडौरी के रहने वाले थे. फिलहाल चास के रामरूद्र प्लस टू हाइ स्कूल में लिपिक के पद पर थे.
Advertisement
बोकारो में शिक्षा विभाग के प्रधान लिपिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
बोकारो : सेक्टर तीन डी, आवास नंबर 123 निवासी शिक्षा कार्यालय के लिपिक देवनंदन महतो (55 वर्ष) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. आवास के गैरेज में खून से लथपथ लाश मंगलवार की सुबह को मिली. वह मूल रूप से बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह, तांतरी, न्यू कुंडौरी के रहने वाले […]
इससे पूर्व काफी समय तक डीइओ कार्यालय बोकारो में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. इधर, मृतक के पुत्र ने यूडी केस दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता को डायबिटीज और हाइ बीपी की बीमारी थी. बाइक निकालने के दौरान गिर गये और चोट लगने से उनकी मौत हो गयी.
पति-पत्नी में था विवाद, रहते थे अलग-अलग : देवनंदन का उनकी पत्नी मंजू देवी से कई साल से विवाद चल रहा था. देवनंदन का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध भी था. विवाद के कारण मंजू देवी पुत्र प्रिंस राज (26 वर्ष) के साथ वर्षों से पति से अलग रहती हैं. देवनंदन सेक्टर तीन डी स्थित सरकारी आवास में अकेले रहते थे. पत्नी मंजू देवी के शिकायतवाद पर हरला थाना में जनवरी माह में पति और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement