गोमिया : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी पंचायत के गंझूडीह गांव में कुलदीप प्रजापति के आवास के निकट लड्डू फैक्टरी में शनिवार की रात करीब तीन बजे अपराधियों ने दो वाहनों में आग लगा दी. इससे मारुति ओमनी (बीआर-14बी-8880) और मारुति 800 (जेएच 09सी 6485) जल कर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार श्री प्रजापति गांव में लड्डू फैक्टरी का संचालन वर्षों से करते हैं.
Advertisement
गोमिया में अपराधियों ने दो वाहनों को फूंका
गोमिया : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी पंचायत के गंझूडीह गांव में कुलदीप प्रजापति के आवास के निकट लड्डू फैक्टरी में शनिवार की रात करीब तीन बजे अपराधियों ने दो वाहनों में आग लगा दी. इससे मारुति ओमनी (बीआर-14बी-8880) और मारुति 800 (जेएच 09सी 6485) जल कर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार श्री प्रजापति […]
रात में फैक्टरी में दो स्टाफ सो रहे थे. बाहर दोनों वाहन खड़ी थी. करीब तीन बजे कुछ जलने की गंध मिलने पर दोनों स्टाफ उठे और बाहर निकले तो देखा कि दोनों वाहन धू-धू कर जल रहा है. दोनों ने आग को बुझाने का प्रयास किया.
मालिक को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मालिक के अलावा ब्रजकेशर प्रजापति, शिव प्रजापति, रवि प्रजापति, रवींद्र प्रजापति आदि वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
आग इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन जल कर राख हो गये. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. बाद में घटना की जानकारी बेरमो एसडीपीओ आर राम कुमार को दी गयी. इसके बाद गोमिया थाना पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement