18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुओं को लड़ाने की साजिश कर रहे हैं राजनीतिक दल : विनय

लायंस क्लब की सदस्यता में भारत दूसरे नंबर पर : लखोटिया बोकारो थर्मल में लायंस क्लब की 29 वीं चार्टर नाइट संपन्न बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऑफिसर्स क्लब में लायंस क्लब की स्थानीय शाखा की 29 वीं चार्टर नाइट सह स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया़ बतौर मुख्य अतिथि क्लब के […]

लायंस क्लब की सदस्यता में भारत दूसरे नंबर पर : लखोटिया

बोकारो थर्मल में लायंस क्लब की 29 वीं चार्टर नाइट संपन्न
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऑफिसर्स क्लब में लायंस क्लब की स्थानीय शाखा की 29 वीं चार्टर नाइट सह स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया़ बतौर मुख्य अतिथि क्लब के 322 ए के जिला पाल माधव लखोटिया तथा विशिष्ट अतिथि डीवीसी के स्थानीय प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने समारोह का उद्घाटन किया़ मुख्य अतिथि माधव लखोटिया ने कहा कि शिकागो से शुरू क्लब फिलहाल विश्व के 208 देशों में फैल गया है तथा साढ़े चौदह लाख सदस्य है़ं
क्लब के सदस्यों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है़ उन्होंने कहा कि क्लब में सेवा करने का काफी अवसर प्राप्त होता है. इसलिए सही मायने में समाज सेवा करने वालों को क्लब से जुड़कर सेवा करने की जरूरत है़ स्वागत भाषण समारोह के चेयर पर्सन बी लक्ष्मैया ने किया, ज़बकि अध्यक्ष यूके नायर ने अध्यक्षीय भाषण दिया़ प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने कहा कि बोकारो थर्मल में क्लब की स्थापना 23 अगस्त 1990 को की गयी थी़ विगत 29 वर्षों से स्थानीय कल्ब पूरी तन्मयता के साथ सेवा का कार्य कर रहा है़ क्लब के एमजेएफ सदस्या राजीव लोचन ने कहा कि वर्ष 2017-18 में स्थानीय क्लब के द्वारा सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी तथा बेहतर कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया है़ समारोह को पीएमजेएफ सदस्य राजेश कुमार गुप्ता, क्लब के अध्यक्ष एसबी सिंह ने किया़ समारोह में क्लब के सोवेनियर ‘लक्ष्य’ का विमोचन किया गया़
सेवा को सम्मान : समारोह में क्लब के सदस्यों में से पीके सिंह, जोगेंद्र गिरी, बी लक्ष्मैया, प्रकाश ठक्कर, एनपी सिन्हा, भुवनेश्वर प्रसाद साव, विनोद भाटिया, नारायण महतो को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया़ इससे पूर्व समारोह में स्वागत गान सर्बोनी चटर्जी, रत्ना सामादार, मंटू बर्मन, मौसमी पाल, कृष्णा दत्ता, ताप्ती रक्षित, उत्तम दत्ता ने किया, जबकि स्वागत नृत्य छात्रा संचिता पाल तथा सुष्मिता घोष ने किया़ समारोह में धन्यवाद ज्ञापन आरपी सिंह ने किया़ संचालन सुरेश निखर ने किया़ समारोह में क्लब के सर्वदेव सिंह, अलख निरंजन सिंह, अभय श्रीवास्तव, पीपी श्रीवास्तव, टीएन सिंह, डॉ एच कुमार, जोगेंद्र गिरी, सुरेश प्रसाद, एसके लाल, एके तिवारी, इंस्पेक्टर संदीप कुमार, जितेंद्र सिंह, शिखा झा, देवनील कुमार कर्ण, शमा प्रवीण, पीके समादार, सुनील प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे़
ये हैं नयी कमेटी के पदाधिकारी
लायंस क्लब की नयी कमेटी में अध्यक्ष एसबी सिंह, उपाध्यक्ष बी लक्ष्मैया, मृत्युंजय प्रसाद, सचिव एसके लाल, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद साव तथा पीआरओ एएन सिंह बनाये गये. नये सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ली़ नये सदस्यों में मधुकर गायकवाड़, नीतिका गायकवाड, राजीव रंजन, रवि रंजन, एसके सुमन शामिल हैं.
बोकारो थर्मल में लायंस क्लब की जोनल बैठक
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में जोनल लायंस क्लब के क्लबों की सोमवार को एक बैठक हुई. अध्यक्षता जोन अध्यक्ष यूके नायर ने की. बैठक में जोन के क्लबों में बोकारो थर्मल के अलावा बाघमारा, बोकारो स्टील, चास, बाघमारा शताब्दी के सदस्य शामिल हुए़ बैठक में क्लब के अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष की सफल सेवा के बाद यूके नायर को जोन लायंस क्लब इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन के रूप में उच्च जिम्मेदारी दी गयी़ क्लब के जिला पाल एमजेएफ माधव लखोटिया मुख्य अतिथि तथा राजीव लोचन और राजेश कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे़
मौके पर सभी पांच क्लबों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और सेवा कार्यों की चर्चा की तथा प्रत्येक क्लब की भावी कार्यवाही की चर्चा की गयी़ क्षेत्र के अध्यक्ष आइडी सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया. बैठक में सभी क्लबों ने समाज के कल्याण के लिए और अधिक जोरदार काम करने पर बल दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें