11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकित श्वेताभ गीत लेखन प्रतियोगिता में अव्वल

भारत में ही हमने अपना जीवन है पाया लोगों की एकता ने भारत को आजादी दिलाया विभिन्न धर्म-कला-संस्कृतियों का है यहां बसेरा ऐसा न्यारा भारत देश है मेरा ऐसा प्यारा भारत देश है मेरा… बोकारो : देश भक्ति से ओत-प्रोत इस गीत को लिख कर क्लास 11 सी के अंकित श्वेताभ पहले पायदान पर रहे. […]

भारत में ही हमने अपना जीवन है पाया

लोगों की एकता ने भारत को आजादी दिलाया
विभिन्न धर्म-कला-संस्कृतियों का है यहां बसेरा
ऐसा न्यारा भारत देश है मेरा ऐसा प्यारा भारत देश है मेरा…
बोकारो : देश भक्ति से ओत-प्रोत इस गीत को लिख कर क्लास 11 सी के अंकित श्वेताभ पहले पायदान पर रहे. खास बात कि इस गीत को क्लास 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. मौका था सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में शुक्रवार को आयोजित गीत-संगीत प्रतियोगिता का. थीम था : एक भारत श्रेष्ठ भारत’. गीत लेखन प्रतियोगिता में क्लास 11 सी के अंकित श्वेताभ प्रथम रहे. क्लास 12बी की निहारिका वत्स दूसरे व क्लास 12सी के आर्या सिंह और क्लास 12 बी की शताक्षी श्रेयसी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. गीत लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे अंकित श्वेताभ के गीत पर हीं गायन प्रतियोगिता भी हुई.
अंकित श्वेताभ के गीत को क्लास 11 अ, ब, स, द व 12 अ, ब, स, द के बच्चों ने सुर, लय, ताल के साथ स्वयं स्वर संयोजन कर गायन प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्या रीता प्रसाद के शुभ वचन से हुई. प्रतियोगिता में कुल 80 बच्चों ने भाग लिया. सभी आठ समूहों की ओर से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गयी. निर्णायक मंडली में श्वेता कुमार, सृजा आर कुमार व अजय जे कुमार शामिल थे. मंच संचालन संगीत शिक्षक प्रसेन्नजीत शर्मा हिंदी शिक्षिका डॉ. शारदा रानी ने किया. देशभक्ति गीत-संगीत से पेंटीकॉस्टल स्कूल परिसर गूंज उठा. निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी.
गायन प्रतियोगिता में क्लास 12 ब फर्स्ट : गायन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर क्लास 12 ब रहा. इसमें आकाश राज, आनंदा पल्लवी, आदर्श कुमार, अनुकृति मुखर्जी, साक्षी कश्यप, साक्षी शीतल, नितिका, विशाल आनंद, आद्घयशा मिश्रा, विधि शामिल थी. दूसरे स्थान पर क्लास 11 ब रहा. इनमें श्रेया परेरा, ईशा सांडिल, प्रेरणा रॉय, अनोष्का साक्षी पति, स्नेहाशीष शुभम, हर्षित, आदित्य कुमार, जिशु, अभिषेक सिंह, स्मृति प्रसाद शामिल थे. तीसरे स्थान पर क्लास 12 अ रहा. इनमें सचिन कुमार, अश्वत कुमार सिंह, अमन आनंद, अभिनव झा, अयान कुमार मलिक, ़ऋषभ कुमार, साक्षी सिंह, शिक्षा गोस्वामी,अक्षत जैन व मो अमानुल्लाह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें