19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकना को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले हीरो हैं रंजीत-कमल-रंजीत

बोकारो : बैंक लॉकर से करोड़ों की चोरी करने वाला हसन चिकना बोकारो पुलिस के हाथों बड़ी ही मेहनत के बाद लगा. तीन पुलिस अधिकारियों की मेहनत रंग लायी. बैंक लॉकर उद्भेदन टीम में प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत लकड़ा, बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमल किशोर व सियालजोरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार शामिल थे. तीनों पुलिस […]

बोकारो : बैंक लॉकर से करोड़ों की चोरी करने वाला हसन चिकना बोकारो पुलिस के हाथों बड़ी ही मेहनत के बाद लगा. तीन पुलिस अधिकारियों की मेहनत रंग लायी. बैंक लॉकर उद्भेदन टीम में प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत लकड़ा, बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमल किशोर व सियालजोरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार शामिल थे. तीनों पुलिस अधिकारियों ने दिन रात एक कर दिया. एक-एक कर सुराग जुटाये. टीम का नेतृत्व किया. मुंबई पुलिस से सहयोग लिया. और सटीक सूचना पर हसन चिकना को दबोचने में सफलता हासिल की. तीनों पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली के बोकारो एसपी कार्तिक एस भी कायल हैं. बेहतर कार्य के लिए बधाई भी दी.

पूछताछ कर लौटी इलाहाबाद पुलिस : शुक्रवार को इलाहाबाद सिविल लाइन थाना के दारोगा नागेश कुमार सिंह ने एसपी कार्तिक एस की इजाजत के बाद हसन चिकना से लंबी पूछताछ की. श्री सिंह ने चिकना से एक बैंक चोरी के मामले में पूछताछ की. चिकना ने इलाहाबाद सिविल लाइन के यूको बैंक शाखा में 29-30 अप्रैल 2018 की रात 12 लॉकर काट कर 10 किलो सोना चुराया था. इलाहाबाद पुलिस चोरी मामले में चिकना का नाम आने के बाद उसे तलाश कर रही थी. पूछताछ के बाद श्री सिंह ने बताया कि काफी जानकारी मिली है. जानकारी के आधार पर छापेमारी शुरू की जायेगी. मामले में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी है. बोकारो पुलिस के पूछताछ खत्म होने के बाद इलाहाबाद पुलिस पूछताछ के लिए चिकना को रिमांड पर लेगी.
चिकना से पूछताछ कर लौट गयी इलाहाबाद पुलिस, रिमांड पर लेने की हो रही तैयारी
जेवरात की जानकारी लेने थाना पहुंचने लगे हैं पीड़ित
एसबीआइ बोकारो लॉकर चोरी कांड (25 दिसंबर 2017) के प्रभावित हसन चिकना की गिरफतारी की खबर सुन कर सिटी थाना पहुंचने लगे. एसपी कार्तिक एस व थाना प्रभारी से बरामद जेवरात पुन: दिखाने की मांग करने लगे. प्रभावितों के लगातार थाना पहुंचने की सूचना पर एसपी ने सभी को आश्वस्त किया कि पुन: गहनों की टीआइ परेड करा कर लोगों को गहना पहचान करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें