पेटरवार : पेटरवार बाजार टांड़ स्थित बुंडू पंचायत सचिवालय में भाकपा माले बोकारो जिला कमेटी की बैठक हुई. मुख्य रूप से राज्य कमेटी के सुभेंदु सेन, बालेश्वर गोप, शोभा रानी, जेएन सिंह आदि मौजूद थे. नेताओ ने कहा : आज देश की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. झारखंड में सीएनटी/एसपीटी कानून में संशोधन कर गरीब आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट घरानों को देने का मन बनाया था, ताकि झारखंड के आदिवासियों का अधिकार लूटा जा सके.
बैठक में कहा गया कि पार्टी का 10 वां अधिवेशन 2018 के मार्च में होगा. इसकी तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को आगाह किया व दो हजार नये सदस्य बनाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया. बैठक में माले के जिला संयोजक बुधन करमाली, राजू महतो, पंचानन मंडल, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र प्रजापति, बालगोविंद मंडल, लोकनाथ सिंह, राम स्वरूप, दुलाल, नान्हू, जंगलाल, केडी पंडित, एके करण ने भी संबोधित किया.