रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नवगठित सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक चमरा लिंडा ने आज 2002 के स्थानीयता के मुद्दे पर चले आंदोलन के मामले में यहां एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.
रांची के न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार की अदालत में 2002 के डोमिसाइल (स्थानीयता की नीति) आंदोलन से जुड़े एक मामले में आज निर्दलीय विधायक चमरा लिंडा ने आत्मसमर्पण कर दिया और अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.