गिरिडीह : मुफस्सिल थाना में 33 लाख रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बालाजी हाइटेक रोलिंग प्रालि. चतरो के प्रबंधक विनोद यादव के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में रांची के लोबाडीह निवासी प्रेम रंजन मनी पाठक को नामजद किया गया है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी सअनि श्रवण कुमार सिंह को सौंपी है.
Advertisement
33 लाख रुपये के गबन की प्राथमिकी
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना में 33 लाख रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बालाजी हाइटेक रोलिंग प्रालि. चतरो के प्रबंधक विनोद यादव के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में रांची के लोबाडीह निवासी प्रेम रंजन मनी पाठक को नामजद किया गया है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड […]
कमीशन पर काम करने का दिया झांसा
प्राथमिकी के अनुसार कंपनी लोहे की छड़ की खरीद-बिक्री का काम करती है. पिछले वर्ष मई में प्रेम रंजन vs ने कंपनी के कार्यालय आकर निदेशक को विश्वास दिलाया कि वह झारखंड के सभी टीएमटी रॉड खुदरा विक्रेताओं को जानता है.
उसने प्रस्ताव दिया कि वह खुदरा विक्रेताओं से ऑर्डर लेकर कंपनी की छड़ की आपूर्ति करेगा. उसने समय पर भुगतान का भी भरोसा दिया. इसके लिए उसने प्रति मीट्रिक टन पांच सौ रुपये कमीशन की शर्त रखी. कंपनी ने विश्वास में आकर नामजद के ऑर्डर पर छड़ की आपूर्ति शुरू कर दी.
पार्टियों से पेमेंट ब्लॉक करवाया
बाद में कंपनी को पता चला कि प्रेम रंजन का तिरुपति ट्रेडर्स नाम से अपना फर्म है. इस बात को छिपा कर वह अपने फर्म को दूसरे की कंपनी बताकर आपूर्ति कराता रहा तथा उसे बाजार में बेच कर पैसे का गबन करता रहा. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रेम रंजन ने विभिन्न पार्टियों से नगद पैसा लेकर पार्टियों को कंपनी को पैसा देने से भी मना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement