Advertisement
कुमार गर्ल्स हॉस्टल की संचालिका पर आरोप, न्यूज चैनल के रिपोर्टर व कैमरामैन से की मारपीट
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड स्थित कुमार गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्राओं की शिकायत पर न्यूज कवर करने गये एक न्यूज चैनल के कैमरामैन व रिपोर्टर को हॉस्टल प्रबंधक ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की गयी़ यहां तक कि कैमरामैन के कपड़े फाड़ दिये गये़ पीड़िताें का आरोप […]
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड स्थित कुमार गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्राओं की शिकायत पर न्यूज कवर करने गये एक न्यूज चैनल के कैमरामैन व रिपोर्टर को हॉस्टल प्रबंधक ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की गयी़ यहां तक कि कैमरामैन के कपड़े फाड़ दिये गये़ पीड़िताें का आरोप है कि प्रबंधक के लोगों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया़
इसकी सूचना लालपुर पुलिस को मिली तो पीसीआर को वहां भेजा गया़ पीसीअार के जवानों ने रिपोर्टर व कैमरामैन को छुड़ाया और उन्हेंं लेकर लालपुर थाना पहुंचे़ इस संबंध में न्यूज चैनल व हॉस्टल प्रबंधन की ओर से लालपुर थाना में शिकायत की गयी है़ इधर, हॉस्टल की मालकिन शशिकला कुमारी ने न्यूज चैनल के मालिक पर फोन कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है़
उनका कहना है कि उनके पास फोन कॉल का रिकाॅर्ड भी है़ शशि ने चैनल के मालिक पर और भी कई गंभीर आरोप लगाये है़ं इधर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़
कैसे हुई घटना: जानकारी के मुताबिक कैमरामैन और रिपोर्टर कुमार गर्ल्स हॉस्टल न्यूज कवर करने गये थे़ इसी बीच वहां के गार्ड व संचालक के परिचित युवक ने उन्हें पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दिया़ उस दौरान कैमरा और मोबाइल छीन लिया और मारपीट की गयी़
किसी तरह उनलोगों ने पुलिस से संपर्क किया़ बाद में पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी हॉस्टल की संचालिका, युवक व गार्ड ने मारपीट का प्रयास किया़ बाद में पुलिस दोनों को बचाकर थाना ले आयी़ थाने में भी संचालिका ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा़
हॉस्टल की संचालिका ने चैनल के मालिक पर लगाया ब्लैकमेल करने का आराेप
थाने में भी संचालिका ने दोनों को भला-बुरा कहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement