सुरजीत सिंह
रांची : लोहरदगा जिले के सेन्हा व किस्को व गुमला जिले के बिशुनपुर क्षेत्र के दो दर्जन बच्चे नक्सलियों के कब्जे में हैं. माओवादी जोनल कमांडर नकुल यादव के दस्ते ने ग्रामीणों को डरा-धमका कर बच्चों को संगठन में शामिल करने के लिए अपने पास बुलाया है. नक्सलियों की इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी है.
सप्ताह भर पहले सीनियर अफसरों की बैठक भी हुई थी, जिसमें नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने पर विचार किया गया. पुलिस को मिली खबर के अनुसार, माओवादियों ने तीनों थाना क्षेत्र के हर गांव से पांच-पांच बच्चों की मांग की है. जिस गांव के लोगों ने संगठन में अपने बच्चों को नहीं भेजा है, उस गांव को जोनल कमांडर नकुल यादव की ओर से प्रतिबंधित किया जा रहा है. ऐसे गांव के लोगों से कहा गया है कि वह इस साल अपने खेतों में फसल नहीं लगायें. माओवादियों ने ऐसे गांव के लोगों को जंगल में जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. दोनों जिलों की पुलिस को इस बात की भी खबर है कि माओवादियों की ओर से बच्चों को संगठन में शामिल करने के लिए ग्रामीणों से मारपीट भी की जा रही है.
– हर गांव से मांगे पांच-पांच बच्चे
– संगठन में बच्चों को नहीं भेजने पर गांव पर लगाये प्रतिबंध
इन पर बंदिश
– इस साल खेतों में फसल न लगायें
– जंगल की ओर न जायें ग्रामीण