28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अरविंद केजरीवाल से पूछताछ, CBI कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे AAP के सात सांसदों को हिरासत में लिया गया

आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की टीम रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. वहीं, सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के संजय सिंह समेत सात सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है.

Arvind Kejriwal News: आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की टीम रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. इसके विरोध में सीबीआई मुख्यालय के नजदीक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल कैपिट और मंत्री आतिशी राजकुमार आनंद के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे. बाद में, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह समेत सात सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है.

रविवार सुबह राजघाट पहुंचे केजरीवाल

बताते चलें कि आबकारी नीति घोटाला मामले में जांच एजेंसी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले आबकारी नीति मामले में सीबीआई के सामने पेश होने जा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो. मैं इन ताकतों से कहना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार की सुबह राजघाट पहुंचे. उन्होंने यहां बापू की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया और फिर वहां से सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जुल्म व अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज बने रहें और लोगों की उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे. बताते चलें कि सीएम केजरीवाल को आबकारी घोटाले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है. उनके खिलाफ पूरे मामले में राजदार होने का आरोप है.

केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे व्यक्ति के लिए भ्रष्टाचार मुद्दा कैसे हो सकता है. उन्होंने कि आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में आप की तरह किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया, क्योंकि इसने लोगों को उम्मीद दी है जो अब तक कोई भी पार्टी नहीं कर पाई है. आम आदमी पार्टी ने लोगों को उम्मीद दी है कि वह उनकी गरीबी दूर कर सकती है, उन्हें शिक्षित कर सकती है और उनके बच्चों को रोजगार दे सकती है. प्रधानमंत्री उनकी उम्मीद को कुचलना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें