23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Video: अश्लील गीतों के खिलाफ जारी है बिहार पुलिस का मुहिम, ब्रैंड एंबेसडर नीतू चंद्रा ने की खास अपील

Nitu Chandra: बिहार में अश्लील और द्विअर्थी भोजपुरी गानों पर सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष अभियान चलाकर ऐसे गानों के प्रसारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इस अभियान का ब्रैंड एंबेसडर अभिनेत्री नीतू चंद्रा को बनाया गया है. जिन्होंने वीडियो के जरिए लोगों से खास अपील की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Nitu Chandra: अब सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाना महंगा पड़ सकता है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने ऐसे गीतों के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए सभी जिलों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस अभियान का ब्रैंड एंबेसडर नीतू चंद्रा को बनाया गया है. जिनका वीडियो बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अभिनेत्री लोगों से अपील कर रही हैं कि जहां भी अश्लील गाने सुने तुरंत पुलिस से शिकायत करें.

अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, समारोहों या वाहनों (बस, ट्रक, ऑटो) में अश्लील गाने बजाते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सभी जिलों में चलेगा सख्त अभियान

इस कार्रवाई को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही, इस अभियान की रिपोर्ट अपराध अनुसंधान विभाग के कमजोर वर्ग प्रभाग को ई-मेल के माध्यम से भेजने के भी आदेश दिए गए हैं.

पढ़िए प्रभात की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

समाज पर पड़ रहा नकारात्मक असर

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और इसे रोकना आवश्यक है. सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे गाने बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जिससे इस प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके. आदेश में साफ कहा गया है कि अब शादी, पार्टी या अन्य सार्वजनिक आयोजनों में भी भोजपुरी के द्विअर्थी और अश्लील गाने बजाना अपराध माना जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel