11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Transfer-Posting News: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर समेत 89 कर्मचारियों का तबादला

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के 59 ड्रग इंस्पेक्टरों व 16 असिस्टेंट ड्रग इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 14 अन्य पदाधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है.

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने औषधि निरीक्षकों सहित विभिन्न स्तर के 89 पदाधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना व आदेश जारी कर दिया है. विभाग द्वारा मंगलवार को अलग-अलग अधिसूचना के माध्यम से 59 ड्रग इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है जबकि इसी तर्ज पर 16 असिस्टेंट ड्रग इंस्पेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है.

पटना में सबसे अधिक ट्रांसफर 

पटना में सबसे अधिक 10 ड्रग इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी है. इसमें मुख्यालय स्तर के औषधि प्रशासन के पद भी शामिल हैं. इसके अलावा निदेशक प्रमुख द्वारा 12 प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक और दो परिवार कल्याण कार्यकर्ताओं के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है.

500 से अधिक ट्रांसफर रद्द करने का आदेश 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 और 27 जून को 500 से अधिक विभिन्न स्तर के कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश को रद्द कर दिया गया है. विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरिक सभी कर्मी अपने मूल स्थान पर बने रहेंगे. साथ ही अगर कोई कर्मी विरमित हो चुके हैं तो वह 24 घंटे के अंदर अपने पूर्व में पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान करेंगे.

Also Read: Transfer Posting Bihar: एससी-एसटी विभाग के 202, तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 15 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
रोका गया इनका ट्रांसफर 

जिन कर्मियों का स्थानांतरण आदेश को रद्द किया गया है उसमें 28 एक्स-रे तकनीशियन, 66 चतुर्थवर्गीय कर्मी, 63 लिपिक, 30 ओटी असिस्टेंट, 147 लैब टेक्निशियन, 61 फार्मासिस्ट, 97 मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत लिपिक शामिल हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel