19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: ट्रेन की बोगी में हाथ का कटा हुआ पंजा तो पटरी पर मिला जख्मी यात्री, जानिए क्यों भाग गये सारे पैसेंजर..

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कोई भी यात्री कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. समझा जा रहा है कि ट्रेन में विवाद के बाद युवक के पंजे को काट दिया और ट्रेन से धकेल दिया. ट्रेन की दो बोगियों की तीन खिड़कियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त थे.

बक्सर-दिलदारनगर रेलखंड के बीच 13240 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मारपीट की घटना में एक यात्री का पंजा कटकर शरीर से अलग कर दिया. कटा हुआ पंजा बक्सर स्टेशन पर गुरुवार देर शाम ट्रेन की बोगी संख्या 195130-1सी से बरामद किया गया. जीआरपी ने इसे सुरक्षित रखा है. वहीं, जख्मी व्यक्ति गहमर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गिरा मिला. वहां से जीआरपी उसे यूपी के भदौरा स्थित पीएचसी ले गयी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रेल डीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति अरुण कुमार हरियाणा का रहने वाला है.

Also Read: Train News: पाटलिपुत्र और गया के बीच आज से पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन, साउथ बिहार समेत 18 ट्रेन रहेंगी रद्द

घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गयी थी और यात्री बोगी खाली कर भाग गये थे. पंजा खिड़की में फंसा था. किसी ने शिकायत भी नहीं की है. उन्होंने बताया कि कटा पंजा बर्फ में रख कर गाजीपुर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पंजे को हाथ से जोड़ने की कोशिश हो रही है. बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद घटना की जानकारी मिली. पूछताछ में कोई भी यात्री कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. समझा जा रहा है कि ट्रेन में विवाद के बाद युवक के पंजे को काट दिया और ट्रेन से धकेल दिया. ट्रेन की दो बोगियों की तीन खिड़कियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त थे. उनमें एक भी यात्री नहीं था. इस दौरान कोटा-पटना एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पर 1:10 घंटा तक खड़ी रही.

गंगा सागर एक्सप्रेस से बियर बरामद

बरौनी. अंचल रेल निरीक्षक राम प्रबोध यादव के नेतृत्व में गठित एलटीएफ थ्री टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित शराब की खेप को ट्रेन से बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, ट्रेन संख्या 13185 गंगासागर एक्सप्रेस की एस 8 कोच की शौचालय के पास से 500 मिली की 48 पीस बियर को बरामद की गयी है. जिसमें दो पीस बियर डैमेज स्थिति में होने की बात बतायी गयी. इस संबंध में निरीक्षक ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में अज्ञात के खिलाफ उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज की गयी है. पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है.

राजेंद्रनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस से युवक का शव बरामद

बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली राजेंद्रनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस से जीआरपी ने यात्रियों की सूचना पर एक युवक का शव बरामद किया है. इस बाबत बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलकर बेगूसराय के रास्ते सहरसा तक जाने वाली ट्रेन के जेनरल बोगी के शौचालय के समीप एक युवक बेसुध पड़ा हुआ है.जब ट्रेन बेगूसराय स्टेशन रुकी तो उक्त बोगी में जाकर देखा गया तो करीब 45 वर्षीय युवक मरा हुआ है. थानाध्यक्षा ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है.शव का पोस्टमार्टम कराकर स्टेशन में मौजूद मर्चरी में पहचान के लिये रख दिया गया है.

लावारिश हालत में ट्रेन से शराब बरामद

बक्सर. पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में ट्रेन से एक बोरी में पैक शराब बरामद की गई. जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि मगध एक्सप्रेस के साधारण बोगी से लावारिश हालत में 500 एमएल के 25 पीस किंग फिशर व 750 एमएल के रॉयल स्टेज ब्रांड की शराब बरामद की गई. जिसकी कुल धारिता 16.750 एमएल है.

टुड़ीगंज व बीबीगंज के बीच ट्रेन से कटा युवक

बक्सर. दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर-आरा रेलखंड के टुड़ीगंज व बीबीगंज के बीच एक युवक का शव बरामद हुआ. वह किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट गया था. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र तकरीबन 25 वर्ष है. शव से मैरून रंग का एक गंजी व काला रंग का हाफ पैंट तथा गेरुआ रंग का गमछा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक शव टुड़ीगंज व बीबीगंज के बीच स्थित पोल संख्या 693/01 के पास पड़ा था. पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल भेज दिया.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel