जदिया. मिडिल स्कूल बघैली में शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है, जिसमें बिना किसी भय, दबाव और संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. उन्होंने मतदाताओं के साथ-साथ उपस्थित कर्मियों, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं जीविका दीदी को अपने-अपने गांव, टोले-मोहल्ले में भी मतदान की प्रक्रिया बताकर प्रेरित करने को कहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

