सुपौल. युवा हल्ला बोल के प्रमुख अनुपम को 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अनुपम, युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय संयोजक हैं. पहले ही सार्वजनिक मंचों पर बेरोजगारी, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाते रहे हैं. कांग्रेस के लिए उनकी उम्मीदवारी यह संकेत देती है कि पार्टी इस बार युवा और बदलाव की उम्मीदों को मुख्य चुनावी धारा में लाना चाहती है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अनुपम का यह टिकट कांग्रेस को युवा मतदाताओं तक पहुंचने का नया पुल प्रदान कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

