– एसडीएम व एसडीपीओ ने विभिन्न चेकपोस्टों का किया निरीक्षण – ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव को स्वच्छ व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं एसडीपीओ विभाष कुमार ने विभिन्न चेकपोस्टों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा स्थित मधेपुरा जिले की सीमा पर विशनपुर चेकपोस्ट, अररिया जिले की सीमा पर जेबीसी नहर के समीप बने चेकपोस्ट और त्रिवेणीगंज के तितुआहा में मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर बने चेकपोस्ट सहित कई अन्य स्थानों का जायजा लिया. अधिकारियों ने चेकपोस्टों से होकर गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली और वाहन चालकों से पूछताछ भी की. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सतर्क रहने और हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करने का भी निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि या असामाजिक तत्वों की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रशासन की नजर हर संदिग्ध गतिविधि पर है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

