प्रतापगंज. श्रीपुर और भवानीपुर उत्तर पंचायत के स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान बच्चों ने मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया. प्रभातफेरी में स्कूल बच्चों के हाथों में तख्ती था जिस पर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन की पुकार है वोट देना अधिकार है, चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सब की है जिम्मेदारी, जागो जागो हे मतदाता तुम हो भारत के भाग्य विधाता आदि नारे लिखे थे. यह जानकारी प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिल्पा कुमारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

