21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

घर से नाश्ता लेकर साइकिल से अपना खेत जा रहा था वृद्ध

– जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा चौक के पास शुक्रवार सुबह की घटना – घर से नाश्ता लेकर साइकिल से अपना खेत जा रहा था वृद्ध त्रिवेणीगंज. जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा चौक के पास एनएच 327 ई पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक चालक ने साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि तमकुलहा वार्ड एक निवासी विश्वनाथ ऋषि (60) तमकुलहा चौक के पास अपने खेत में काम कर रहा था. भूख लगने पर नाश्ता लेने अपना घर गया था. घर से नाश्ता लेकर साइकिल से वापस खेत लौट रहा था. इसी दौरान तमकुलहा चौक के पास त्रिवेणीगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ठोकर मारने वाले बाइक चालक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा वार्ड दो निवासी नीरज मालाकार के रूप में हुई है. नीरज ने बताया कि वह महथवा की ओर जा रहा था तभी अचानक साइकिल सवार बुजुर्ग सामने आ गया और नियंत्रण खो जाने से टक्कर हो गई. हादसे में उसे भी चोटें आई. उसका भी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. उधर, घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन शव को उठाकर घर ले गए. जदिया थानाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार नंदन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel