– अपर समाहर्ता ने मतदान सामग्री कोषांग के कार्यों का किया निरीक्षण – कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को जल्द योगदान करने का दिया निर्देश सुपौल विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह वरीय पदाधिकारी मतदान सामग्री कोषांग द्वारा शुक्रवार को मतदान सामग्री कोषांग के कार्यों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एजेंसी द्वारा प्राप्त मतदान सामग्री की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को सामग्री का मतदान केन्द्रवार विखंडन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अविलंब योगदान सुनिश्चित करने के लिए दूरभाष के माध्यम से सूचना देने का निर्देश भी दिया गया. वरीय पदाधिकारी ने जिला स्तर पर चयनित एजेंसी से स्वयं दूरभाष पर वार्ता कर सामग्री आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली. अपर समाहर्ता ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

