21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना भेदभाव के एनडीए ने की है जनता की सेवा : नीरज सिंह

भाजपा प्रत्याशी के रूप में छातापुर विस क्षेत्र से नीरज कुमार सिंह ने भरा नामांकन का पर्चा

– भाजपा प्रत्याशी के रूप में छातापुर विस क्षेत्र से नीरज कुमार सिंह ने भरा नामांकन का पर्चा वीरपुर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र से पीएचईडी मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने अनुमंडल कार्यालय में आरओ सह एसडीएम नीरज कुमार के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. प्रशासनिक स्तर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखी. नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर निकलने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. नामांकन के बाद हाई स्कूल के स्टेडियम ग्राउंड में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में मंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को गिनाया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास हो रहा है. कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है. गांव से लेकर शहर तक आज लोग विकास की धारा से जुड़ चुके हैं. एनडीए सरकार ने बिना भेदभाव के जनता की सेवा की है. आगे भी यही प्राथमिकता रहेगी. कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब तक पांच बार विधायक और दो बार मंत्री रहे. छठी बार नामांकन दाखिल किया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता इस बार भी एनडीए पर विश्वास जताएगी. इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, रामकुमार राय, श्रवण चौधरी, दिलीप सिंह, राघवेंद्र झा राघव, सुशील कुमार, अर्चना मेहता, चक्रधर ऋषिदेव, अभय कुमार जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel