21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर वोटरों को किया जा रहा है जागरूक

प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई

प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर से प्रारंभ स्वीप के विशेष कार्यक्रम यथा प्रभातफेरी, संध्या चौपाल, कैंडल मार्च के साथ पंचायतों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. बताया कि प्रखंड के जिन बूथों पर पूर्व में हुए मतदान में वोटिंग प्रतिशत कम देखा गया है वैसे बूथों के क्षेत्र में विशेष रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व का बोध कराते हुए निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरुक करते हुए प्रोत्साहित करना है. बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम को सफल और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 अक्टूबर से चलाये जाने वाले कार्यक्रम के लिए माईक्रोप्लान बनाया गया है, उसी के अनुसार सारे कार्य को अंजाम दिया जायेगा. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, नॉडल पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, बीपीएम, जीविकाकर्मी, एलईओ, स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम, पंचायत सेवक और विकास मित्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel