थाना परिसर में दीपावली व काली पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन कराया जाएगा संपन्न छातापुर. थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली एवं काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम अभिषेक कुमार ने की. बैठक में दीपावली एवं काली पूजा शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों से सबों को अवगत कराया गया. एसडीएम ने कहा कि 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है, इसके मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है और इसका खास ख्याल रखना है. इसके कारण दिशा-निर्देश का पालन व अनुपालन कराने में आपसबों की भागीदारी अहम रहेगी. बताया कि जुलूस या मेला के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन को संपन्न कराया जाना है. शांति व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, प्रमोदचंद बोथरा, राजेंद्र बहरखेर, फेकनारायण मंडल, सुशील कर्ण, सुशील मंडल, शंभू सिंह, रामटहल भगत, संतोष साह, गुंजन भगत, बीरेंद्र मंडल, अनुरंजन यादव, मंजर आलम, ओम प्रकाश मंडल, लीलानंद झा, अमरेंद्र नारायण सिंह, विवेकानंद मेनन, उपेंद्र हजारी, अशोक चौधरी, सुबोध सरदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

