– पिपरा विस क्षेत्र से एक निर्दलीय अभ्यर्थी ने भरा नामांकन का पर्चा सुपौल. बिहार विधानसभा चुनाव के तहत द्वितीय चरण में सुपौल में मतदान होगा. इसके लिए 13 सितंबर 2025 से अभ्यर्थियों का नामांकन जारी है. 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों का नामांकन एसडीएम कार्यालय एवं 42 पिपरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का नामांकन भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में हो रहा है. नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के अनिल कुमार सिंह ने आरओ सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार के समक्ष नामांकन किया. इसके अलावा पिपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रोशन ने आरओ सह भूमि सुधार उप समाहर्ता संजीव कुमार कॉपर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी जगह पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. नामांकन के बाद जनसुराज अभ्यर्थी अनिल कुमार सिंह के समर्थन में गांधी मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सुपौल के विकास में बीते वर्षों में कई अवसर खोए गए है. जिन्हें अब वापस लाने का समय आ गया है. कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि सुपौल के हर नागरिक तक विकास की किरण पहुंचाना है. जनसुराज पार्टी का मूलमंत्र जनता की सेवा, जनता के साथ करना है. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. अनुमंडल परिसर में बेरिकेटिंग लगाकर प्रवेश नियंत्रित किया गया था. अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर दो स्थानों पर बेरिकेटिंग लगाया गया था. जहां पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. नामांकन स्थल पर अन्य लोगों के प्रवेश पर पूर्णत: मनाही थी. परिसर को सीसीटीवी से लैश किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

