निर्मली. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सख्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. शुक्रवार को निर्मली विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव ने अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. प्रखंड प्रमुख के रूप में उन्होंने गांव-गांव में सड़क, नाला, शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. अनुमंडल कार्यालय परिसर और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

