वीरपुर. अनुमंडल कार्यालय में छातापुर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार के कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दीपक साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. यह नामांकन दो सेटों में दिया गया है. इस नामांकन के बाद छातापुर विधानसभा से अब तक नामांकन देने वालों की संख्या दो हो गई है. एनआर कटाने वालों की संख्या नौ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

