21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मियों को कैंप में स्वास्थ्य जांच में बीमार पाने पर चुनाव कार्य से मिलेगा राहत

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) के कार्यालय बेसमेंट और डीआरडीए भवन में लगेगा कैंप

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) के कार्यालय बेसमेंट और डीआरडीए भवन में लगेगा कैंप चिकित्सीय रूप से अक्षम पाए गए कर्मियों को ही चुनाव कार्य से मिलेगी राहत सुपौल निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त जो कर्मचारी जो गंभीर रूप से बीमार या लाचार होने का आवेदन दिए हैं. ऐसे लोगों की चिकित्सीय पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशन में गठित जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा यह परीक्षण दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा. स्वास्थ्य परीक्षण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) के कार्यालय बेसमेंट और डीआरडीए भवन में 18 और 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से होगा. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन कर्मियों ने स्वास्थ्य कारणों से मतदान कार्य से छूट की मांग की है, उन्हें अपने मूल चिकित्सीय प्रमाणपत्र तथा निर्वाचन नियुक्ति पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. चिकित्सा बोर्ड द्वारा किए गए परीक्षण के आधार पर ही यह निर्णय लिया जाएगा कि संबंधित कर्मी को निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जा सकता है या नहीं. निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को किसी भी परिस्थिति में मतदान कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवैधानिक दायित्व है, इसलिए केवल चिकित्सीय रूप से अक्षम पाए गए कर्मियों को ही राहत प्रदान की जा सकती है. उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण प्रक्रिया को सफल बनाएं, ताकि विधानसभा चुनाव की तैयारियां पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से पूरी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel