सुपौल विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बैेठक आयोजित की गयी. बैठक मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य सचिव सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई. इसमें आदर्श आचार संहिता की अवधि में प्रकाशित या प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज, फेक न्यूज तथा मीडिया प्रमाणीकरण प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. सदस्य सचिव ने मीडिया की जिम्मेदारी पर बल देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन से पूर्व प्रमाणीकरण अनिवार्य है. उन्होंने विज्ञापन प्रमाणीकरण की प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों एवं मीडिया की भूमिका के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रामक प्रचार से मुक्त रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

