– हाई स्कूल भपटियाही के पास गुरुवार की शाम पुलिस को मिली सफलतला – नेपाल भागने के फिराक में था आरोपी, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई सरायगढ़ पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना पर इंडो-नेपाल सड़क पर हाई स्कूल भपटियाही के पास शराब तस्करी कांड के एक आरोपी को पिस्तौल और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि भपटियाही पंचायत के गढ़िया वार्ड आठ के निवासी अजय कुमार मेहता पर शराब तस्करी का केस दर्ज है. इसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली की आरोपी इंडो-नेपाल सड़क से नेपाल भागने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस इंडो-नेपाल सड़क पर हाई स्कूल भपटियाही के पास पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक पिस्तौल और दो गोली बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

