– भपटियाही थाना क्षेत्र के चिकनी में पुलिस ने की कार्रवाई – गिरफ्तार चालक व उपचालक बेगूसराय जिले के निवासी सरायगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में पेट्रोप पंप के पास पिकअप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया. पुलिस ने मौके से पिकअप के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दरभंगा की तरफ से एनएच के रास्ते पिकअप से प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप लेकर तस्कर जाने वाले हैं. सूचना पर पुलिस ने चिकनी गांव में पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान चलाकर यह कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से ही चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बेगूसराय जिला के बखरी बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड 20 निवासी सूरज कुमार और बेगूसराय जिला के बखरी बाजार थाना क्षेत्र के मक्काचक वार्ड 20 निवासी सुमित कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

