31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1620 बोतल शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

प्रतापगंज : प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित तीनटोलिया व बेलही गांव से बुधवार की सुबह 54 कार्टन नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. हरियाणा नंबर की एक उजले रंग की कार भी जब्त की गयी. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली […]

प्रतापगंज : प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित तीनटोलिया व बेलही गांव से बुधवार की सुबह 54 कार्टन नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. हरियाणा नंबर की एक उजले रंग की कार भी जब्त की गयी.

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली थी कि तीनटोलिया मध्य विद्यालय के समीप सड़क किनारे एक उजले रंग की खड़ी कार में शराब की खेप रखी हुई है. मध्य विद्यालय के पास खड़ी कार के समीप जैसे ही पहुंचा, तो वहां पर पहले से खड़े तीन व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देख भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे तीनों व्यक्तियों को पकड़ कर लिया गया.
साथ ही एचआर 26 एएच 4671 नंबर की गाड़ी की जांच की गयी, तो उसमें तीन प्लास्टिक के बोरे में 09 कार्टन दिलवाले सोफी नेपाली शराब रखा हुआ था. कार को जब्त करते हुए तीनों व्यक्ति से पूछताछ की गयी. गिरफ्तार तस्करों में बेलही गांव के वार्ड नंबर 03 निवासी अशर्फी रजक का पुत्र प्रमोद रजक, हरिनारायण महेता का पुत्र अविनाश कुमार तथा भोला महेता का पुत्र रंजीत कुमार है.
कार व विदेशी शराब जब्त, कारोबारी गिरफ्तार
जदिया. थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती व वाहन चेकिंग के दौरान अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पर ठाकुरबाड़ी समीप एक लग्जरी कार से 03 पेटी व बोरा में बंद 34.590 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया. साथ ही कार चालक सह कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी मानगंज पूरब पंचायत निवासी अभेष यादव बताया जाता है.
जबकि कार चालक का साथी कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के नाढी गांव निवासी संतोष यादव मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक सत्यनारायण पासवान पुलिस बल के साथ पुलिस वाहन से रात्रि गश्ती कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें