13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल/किसनपुर : मॉब लिंचिंग का मामला, महिला पोस्टमास्टर की हत्या आरोपित को पीटकर मार डाला

आरोपित की बाइक को ग्रामीणों ने फूंक डाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को लिया हिरासत में सुपौल/किसनपुर : किसनपुर थाने के फुलवरिया गांव में रविवार की शाम पोस्टमास्टर लवली कुमारी को घर में घुस कर एक युवक ने गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी पोस्टमास्टर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज […]

आरोपित की बाइक को ग्रामीणों ने फूंक डाला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को लिया हिरासत में
सुपौल/किसनपुर : किसनपुर थाने के फुलवरिया गांव में रविवार की शाम पोस्टमास्टर लवली कुमारी को घर में घुस कर एक युवक ने गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी पोस्टमास्टर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की और दौड़े और आरोपित को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी.
कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित को कब्जे में ले लिया. हालांकि इसी दौरान घायल पोस्टमास्टर की मौत की खबर ग्रामीणों को मिली तो सभी उग्र हो गये और पुलिस जीप को घेर लिया. इस दौरान आरोपित की मौत हो गयी. उग्र ग्रामीणों ने युवक की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. लवली फुलवरिया गांव के ही पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थी.
घर में घुस लवली के सीने में मारी गोली
बताया जा रहा है कि पोस्टमास्टर लवली कुमारी रविवार को अपने घर में बैठी हुई थी. बाइक सवार टेंगराहा निवासी अस्मित कुमार हथियार लहराते हुए वहां पहुंचा और घर में घुस कर लवली कुमारी के सीने में गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी लवली जमीन पर गिर पड़ी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जमा हो गये.
भाग रहे अस्मित को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना
गोली मारकर भाग रहे टेंगराहा निवासी अस्मित कुमार को लोगों ने धर-दबोचा व जम कर धुनाई कर दी. बाइक को भी फूंक डाला. गंभीर रूप से जख्मी लवली को परिजनों ने किसनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां से उसे सुपौल स्थित अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. सुपौल में डॉक्टरों ने लवली को मृत घोषित कर दिया.
उग्र ग्रामीणों ने पुलिस जीप को घेरा, मारपीट में आरोपित की हो गयी मौत
घटना की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर वासुदेव राय व किसनपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार दल बल के साथ नर्सिंग होम पहुंच छानबीन की. बताया जा रहा था कि युवती सौम्य व कुशल व्यवहार की थी. किसी से उसकी दुश्मनी नहीं थी.
पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी से पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये हत्यारे को हिरासत में ले लिया और जीप में बिठाया. इसी दौरान हॉस्पिटल में लवली की मौत की खबर मिलने से ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस गाड़ी सहित अभियुक्त को घेर लिया और आरोपित को सजा देने की मांग करने लगे. पुलिस ने समझाने-बुझाने का भी प्रयास किया. इस दौरान आरोपित की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. एसपी एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी व अन्य वरीय पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें