13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath की कहानियों को जीवंत कर सनफीस्‍ट मारी लाइट ने जारी किया गीत

Chhath: छठ पूजा के भव्‍य त्‍योहार का जश्‍न मनाने के लिए आईटीसी के पसंदीदा घरेलू ब्रांड ने एक गीत जारी किया है.

Chhath: आईटीसी के पसंदीदा घरेलू ब्रांड, सनफीस्‍ट मारी लाइट ने छठ पूजा के भव्‍य त्‍योहार का जश्‍न मनाने के लिए एक नया भावपूर्ण गाना जारी किया है. यह गीत अपने मधुर छंदों के माध्यम से छठ पूजा से जुड़ी गहरी सांस्कृतिक कथाओं और धार्मिक कहानियों को दर्शाता है. यह त्योहार में सूर्य के प्रति श्रद्धा को सनफीस्ट मारी लाइट के साथ खूबसूरती से जोड़ता है. 

गाने को मधुबनी कला के माध्‍यम से जीवंत बनाया गया 

विजुअल के तौर पर, गाने को मधुबनी कला के माध्‍यम से जीवंत बनाया गया है, जो क्षेत्र की विरासत को एक श्रद्धांजलि है. यह जटिल और प्रतीकात्‍मक कलाकृति स्‍टोरी टेलिंग को समृद्ध बनाती है और समग्र प्रस्‍तुति में एक अनूठा आकर्षण जोड़ती है.   

सूर्य के प्रति श्रद्धा का उत्‍सव

अली हैरिस शेरे, चीफ ऑपरेटिंग ऑफ‍िसर, बिस्‍कुट और केक बिजनेस, फूड डिवीजन, आईटीसी लिमिटेड, ने कहा, “छठ त्‍योहार भक्ति, सामूहिकता और सूर्य के प्रति श्रद्धा का उत्‍सव है. इस गीत के माध्‍यम से, सनफीस्‍ट मारी लाइट का उद्देश्‍य उस त्‍योहार की भावना और कहानियों से जुड़ना है, जो पीढि़यों से चली आ रही हैं। हमारा यह गाना त्योहार के सार और भक्तों के निस्वार्थ समर्पण के प्रति एक विनम्र श्रद्धांजलि है।” 

सोशल मीडिया पर उपलब्ध है गीत

इस गाने का वीडियो यूट्यूब, फेसबुक और इंडस्‍टाग्राम सहित सनफीस्‍ट मारी लाइट के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध कराया गया है, जो दर्शकों को अपने परिवार के साथ छठ पूजा के उत्‍सव को मनाने के लिए आमंत्रित करता है. 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel