प्रतिनिधि,सीवान. समाहरणालय में मंगलवार को कर्मचारियों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी रही. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप है.दक्षिण गेट पर धरना आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी जुटे. हड़ताल के कारण किसी भी विभाग में फाइल का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है. ग्रामीण इलाकों से अपने काम को लेकर कार्यालयों में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.धरना स्थल पर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष वकील यादव ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब केवल वेतन और सुविधाओं का प्रश्न नहीं रह गया है, बल्कि कर्मचारियों के सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई बन चुकी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं हड़ताल जारी रहेगी.धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपनी एकजुटता का परिचय दिया.वक्ताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन यह लड़ाई अब निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शीघ्र ही सकारात्मक पहल नहीं की तो आंदोलन और उग्र होगा.धरना स्थल पर कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि सरकार चाहे जितनी देर लगाए, लेकिन उनकी एकता और संघर्ष जारी रहेगा.मौके पर सुनील श्रीवास्तव, विवेकानंद, विनोद राम, कुमारी रीता, सुशीला देवी, महेश्वर सिंह, सुजीत राम, उषा देवी, सुनिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

