9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

धनौती थाना क्षेत्र के मकरियार गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान राजा अंसारी की पत्नी आफरीन परवीन के रूप में की गई.

सीवान. धनौती थाना क्षेत्र के मकरियार गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान राजा अंसारी की पत्नी आफरीन परवीन के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक आफरीन का शव बरामद किया गया. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा. डाकघरों में दो से चार अगस्त तक काम रहेगा बाधित सीवान. सीवान जिले के सभी डाकघरों में नए सॉफ्टवेयर के लांच के कारण दो अगस्त से 4 अगस्त तक डाक सेवाएं बाधित रहेंगी. भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस अवधि में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन और तकनीकी उन्नयन का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते डाकघरों में सामान्य कार्य प्रभावित हो सकता है. मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस दौरान डाकघरों में पत्र वितरण, मनी ऑर्डर, स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग और अन्य सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.डाक विभाग ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में आवश्यक डाक सेवाओं के लिए पहले से व्यवस्था कर लें. विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के बाद डाक सेवाएं और अधिक तेज और विश्वसनीय होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel