15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर से कुचलकर महिला की मौत, सड़क जाम

थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पति बाल- बाल बच गया. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के अगसड़ा गांव निवासी संजय राम की पत्नी सुगंती देवी (50) वर्ष के रूप में हुई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

प्रतिनिधि, दरौली. थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पति बाल- बाल बच गया. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के अगसड़ा गांव निवासी संजय राम की पत्नी सुगंती देवी (50) वर्ष के रूप में हुई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. घटना की जानकारी लोगों को जैसे ही मिली मौके पर पहुंच गए. मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहा. नाराज लोगों ने गुठनी -दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, एसआइ अमितोष कुमार, बीपी आर्या, एएसआइ सनोज कुमार, एके सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ट्रेलर को मौके से जब्त कर थाना लाया. मौके पर पहुंचे विधायक सत्यदेव राम ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. वहीं ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा देने, ड्राइवर को गिरफ्तार करने, मामले की स्पीडी ट्रायल करने, वरीय अधिकारियों से मामले की जांच करने और घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे थे. प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. मृतका के परिवार में पुत्र शैलेश राम, चंद्रपाल राम, अक्षय राम और बेटी मायावती और काजल कुमारी शामिल हैं. उसकी मौत के बाद जहां परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं उसके बच्चों के करुण विलाप से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीण उसके कुशल व्यवहार की चर्चा कर रहे थे. उनका कहना था कि वह हर किसी के सुख-दुख में हाथ बंटाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel