प्रतिनिधि,लकड़ी नवीगंज .प्रखंड के मदारपुर स्थित मंदिर में आयोजित होने वाले पारंपरिक दशहरा मेले की तैयारियों के बीच सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. एसडीएम अनीता सिन्हा के निर्देश पर अंचलाधिकारी कुमारी नेहा और थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बाजार का भ्रमण किया. निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में फैले कचरे के ढेर ने अधिकारियों को हैरान कर दिया. अंचलाधिकारी नेहा कुमारी ने मुखिया प्रतिनिधि से कहा कि मंदिर परिसर में अभी से पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कचरा धुल जाए. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान दूर-दराज से आने वाले भक्तों को असुविधा न हो. उधर ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा के तहत मंदिर के आसपास सफाई और सौंदर्यीकरण का काम लंबित है. ग्रामीणों की शिकायत है कि मंदिर के आसपास रोड पर दुकानदार अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं. वे अपने आगे कचरा और सामान बिखेरकर रखते हैं, जिससे आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

