प्रतिनिधि,सीवान/बड़हरिया.पॉल्ट्री फार्म से निकलने वाली मक्खियों व बदबू से परेशान होकर रविवार को बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग को जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने जामो पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया.इस घटना में एक एसआइ, ड्राइवर, होमगार्ड घायल हो गये.वहीं आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन पर हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.किसी ने गाड़ी की चाबी भी छीन ली,जो देर तक पुलिस को नहीं मिली.बाद में जामो थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय समाजसेवियों की मदद से मामले को शांत कराया. बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र की रामपुर पंचायत के चंदन छपरा, रामपुर,जियादी टोला आदि गांवों के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग को पुरैना बाजार के पास जाम कर दिया. रविवार को सुबह चंदन छपरा, रामपुर,जियादी टोला, पुरैना आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क जाम रखा. वहीं घटना की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर लोगों ने विलंब से पहुंचने का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया. जिसमें एसआइ अभिषेक कुमार,चालक और होमगार्ड को भी चोटें आयी हैं. इधर ग्रामीणों का कहना है कि एक किलोमीटर की परिधि में आधा दर्जन से ज्यादा पॉल्ट्री फार्म संचालित हो रहे हैं. इन पॉल्ट्री फार्मों से फैल रही बदबू, मक्खियां, कीड़े व गंदगी ने उनका जीना दूभर कर दिया है.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी मुर्गी फार्मों को तुरंत बंद किया जाए, ताकि वे स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सकें. ग्रामीणों का कहना है कि पॉल्ट्री फार्मों से निकलने वाली हरी-हरी मक्खियां खाने पर आकर बैठ जाती हैं,जिससे खाना प्रदूषित हो जाता है.ये मक्खियां मच्छरदानी में भी घुस जाती हैं जिससे उनका जीना मुहाल हो गया है.मुर्गी फॉर्म की बदबू गांव व घरों तक आती है. सड़क पर उतरीं महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के समय से नहीं पहुंचने नाराजगी जाहिर की.वहीं महिलाओं का कहना है कि पुरुष वर्ग तो काम-धंधे के सिलसिले में गांव से बाहर चला जाता है.लेकिन वे व उनके बच्चे दिनभर मक्खियों के आतंक को झेलते हैं. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में जुट गयी है.खबर प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

