20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरिया की पर बीस सूत्री की बैठक में हंगामा

सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में बुधवार को कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक हंगामे के साथ संपन्न हुई.अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बबलू सिंह ने किया. बैठक में कई विभागों की अनियमितता की बाते उजागर हुई.

प्रतिनिधि, दरौंदा.सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में बुधवार को कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक हंगामे के साथ संपन्न हुई.अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बबलू सिंह ने किया. बैठक में कई विभागों की अनियमितता की बाते उजागर हुई. आंगनवाड़ी केंद्रों से वसूली एवं निजी भवन में संचालन का मामला पूर्व में भी उठाया गया था. लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई. मनोज सिंह एवं उमाशंकर सिंह ने कहा कि प्रखंड के अधिकतर पंचायत में आंगनबाड़ी का संचालन निजी भवन में कराई जा रही है. अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि अगले बैठक तक इसका समाधान हो जाएगा. बैठक में पंचायतों में नलजल की खराब स्थिति एवं ऑपरेटरों को मानदेय नहीं मिलने के मांग उठी. जिस पर बीडीओ ने कहा कि इसकी जांच करा कर नलजल को ठीक एवं ऑपरेटरों की पेमेंट कराई जाएगी. सदस्य मनीष सिंह ने कहा कई पंचायत में कृषि सलाहकार द्वारा किसी भी योजना की जानकारी किसानों को नहीं दी जाती. वहीं हीरा प्रसाद ने कहा कि यूरिया की बाजारों में किल्लत दिखा कर अधिक मूल्य पर यूरिया को बेचा जा रहा है. मनरेगा के तहत पौधारोपण हुआ लेकिन उसकी घेराबंदी, बोर्ड एवं चापाकल नहीं लगा. सदस्य मनीष सिंह ने आरोप लगाया कि सिरसांव पंचायत में समग्र सेवा अभियान चला. इसमें विकास मित्र पूनम कुमारी द्वारा किसी भी दलित, महादलित सहित अन्य लोगों को सूचना नहीं दी गई. जिससे इस पंचायत के लोग लाभ से वंचित रह गए. बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के लोग अनुपस्थित रहा. जिस पर अध्यक्ष ने काफी रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस पर शो कॉज होगा. बैठक में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित, पशु चिकित्सा अधिकारी नवनीत पाण्डेय, एलइओ प्रभा कुमारी, कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी, सीडीपीओ मंजू कुमारी, पीएचइडी के जेइ कुंज बिहारी, दीपक कुमार, संजीव कुमार सिंह, बेबी देवी, पप्पू पासवान, मधेश कुमार, रघुनाथ राम, निजामुल हक, धनिता देवी के अलावे अन्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel