7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फीफा फुटबॉल एकेडमी के लिए दो का चयन

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन एवं फीफा द्वारा हैदराबाद में फीफा फुटबॉल एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो खिलाड़ी सविता कुमारी एवं अंशु कुमारी का चयन किया गया है.

मैरवा. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन एवं फीफा द्वारा हैदराबाद में फीफा फुटबॉल एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो खिलाड़ी सविता कुमारी एवं अंशु कुमारी का चयन किया गया है. संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों का चयन वर्ष 2024 में पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. फीफा द्वारा स्थापित इस फुटबॉल अकादमी में विश्व स्तर के कोच एवं विश्व स्तर के सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए इन्हें तैयार किया जाएगा. पाठक ने यह भी बताया कि चयनित खिलाड़ियों का शिविर 28 अगस्त से लेकर के 30 अगस्त तक चलेगा. जहां भारतीय फुटबॉल संघ के वरिष्ठ कोच इनका चयन करेंगे. पांच बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त सीवान. जिला मुख्यालय तथा हुसैनगंज क्षेत्र के स्थानीय बाजारों के विभिन्न स्थलो पर बाल श्रम मे लिप्त पांच बच्चों को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह एवं हिमांशु कुमार ने धावा दल के साथ मिलकर मुक्त कराया. बताया जाता हैं कि शहर के अस्पताल रोड एवं हुसैनगंज बाजार के स्थानीय बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी किया गया तथा पांच बच्चों को मुक्त कराया. इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई सीवान के सहायक निदेशक तथा श्रम अधीक्षक के आदेश पर धाबा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम से जुड़े बच्चों को विमुक्त करने के लिए टीम ने जगह-जगह छापेमारी की. जिसके बाद टीम ने पॉच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. श्रम परिवर्तन पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना तथा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के सहयोग से बाल श्रमिक को मुक्त करके सीडब्लूसी को सौप दिया. मौके पर प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर भोला श्रीवास्तव , सौरभ सुमन श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी दारौंदा सिद्धार्थ कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंतपुर, श्याम कुमार श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी जीरादेई, तथा हुसैनगंज एवं नगर थाना कि पुलिस शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel