प्रतिनिधि,दरौली.सरयू नदी में अमावस्या को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही सरयू नदी के पवित्र जल में स्नान करना शुरू कर दिए.अमावस्या के अवसर पर स्नान के लिए श्रद्धालु शनिवार की दोपहर से ही मेला क्षेत्र और आसपास के गांव में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. दरौली के पंचमदिरा घाट पर श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ रही.इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना, दान पुण्य और कथा का भी आयोजन किया गया. तो कई श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी किनारे कथा का भी आयोजन किया गया.दरौली थानाअध्यक्ष अविनाश कुमार झा का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पंचमदिरा घाट पर स्नान के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था पंचमदिरा घाट पर रविवार को अमावस्या के अवसर पर लगने वाले स्नान के लिए बैरिकेडिंह समेत गोताखोरों की तैनाती की गई थी.सीओ विद्याभूषण कुमार भारती द्वारा आसपास के इलाकों में निगरानी के लिए राजस्व विभाग के कर्मियों की भी तैनाती की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

