दरौंदा. अनुमंडल मुख्यालय के समीप थाना क्षेत्र के रगड़गंज में बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को हवाई फायरिंग की. एक निजी विद्यालय के समीप हुई हवाई फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग ने तत्काल इसकी सूचना दरौंदा थाना पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच किया. जांच के दौरान पता चला कि एक ही बाइक पर सवार 3 अपराधी इसी रास्ते से गुजर रहे थे. गुजरने का दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग की. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर सीसीटीवी सहित अन्य स्थिति की जांच कर ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. अश्लील गाने और धारदार हथियार पर रहेगी रोक मैरवा: बुधवार को मैरवा थाना परिसर में महावीरी मेला को लेकर शांति समिति का बैठक थाना प्रभारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मैरवा में महावीरी मेला 7 सितंबर को मनाया जायेगा. सीओ राहुल कुमार ने महावीरी पूजा शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाने की अपील किया है. वही सभी लाइसेंसधारियों को निर्धारित नियम और शर्तों को बताते हुए कहा कि इनका अनुपालन हर हाल में होना चाहिए.थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि डीजे और अश्लील गानों पर पूर्णतः पांबन्दी रहेगा. महावीरी आखाड़ा के दिन अशांति फैलाने वालों को बख्शा नही जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

