19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही है बढ़ोतरी

पिछले तीन वर्षों में जलजमाव और सफाई के प्रति नगर परिषद एवं नगर पंचायतों की उदासीनता के कारण डेंगू मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में 115, 2023 में 410 और 2024 में अब तक 194 डेंगू के मामले सामने आये हैं.

सीवान. पिछले तीन वर्षों में जलजमाव और सफाई के प्रति नगर परिषद एवं नगर पंचायतों की उदासीनता के कारण डेंगू मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में 115, 2023 में 410 और 2024 में अब तक 194 डेंगू के मामले सामने आये हैं. नगर परिषद की लापरवाही के चलते शहर के कई इलाकों में गंदे पानी का जमाव, कचरे का ढेर और नालियों की अनदेखी आम बात हो गई है. ये परिस्थितियां मच्छरों के प्रजनन को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा समय पर नालियों की सफाई और कचरा निस्तारण नहीं किया जा रहा, जिसके कारण स्थिति और गंभीर हो रही है.इस बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) ने नगर परिषद और नगर पंचायतों को तत्काल फॉगिंग और टेम्फॉस लार्वासाइड स्प्रे शुरू करने के निर्देश दिए हैं. डीएमओ का कहना है कि मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने और उनके प्रजनन को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और सफाई का विशेष ध्यान रखें.स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें लोगों को मच्छरदानी का उपयोग, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने और घरों में कीटनाशक छिड़काव की सलाह दी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन ने समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो डेंगू का प्रकोप और बढ़ सकता है. नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल जमाव और सफाई की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्वास्थ्य आपदा से बचा जा सके. बोले जिम्मेदार नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में होने वाले जल जमाव को दूर करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए फॉगिंग और टेम्फॉस लार्वासाइड स्प्रे करने को कहा गया है. डॉ ओपी लाल, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel