प्रतिनिधि,महाराजगंज. रेलवे स्टेशन परिसर में बना स्टेशन का नया भवन छह माह बाद भी अनुपयोगी बना हुआ है. करोड़ों की लागत से तैयार भवन का उद्घाटन के छह माह बाद भी उपयोग नहीं हो रहा है. नया भवन आवारा पशुओं व असामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है. नए भवन का उद्घाटन भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने 16 दिसंबर 2023 को किया था. उद्घाटन के बाद उम्मीद जगी कि भवन नया बनने से रेलवे की ओर से दी जा रही सारी सुविधा यात्रियों को मिल सकेंगी, लेकिन ऐसा कुछ भी हो नहीं रहा है. स्टेशन परिसर में नये भवन के साथ ही सुंदर पार्क भी बनाया गया था. इसमें यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने में सहायता मिलेगी. लेकिन स्टेशन का भवन के अनुपयोगी बनने के साथ ही स्टेशन के नजदीक बना सुंदर पार्क झाड़ी में तब्दील हो गया है. रेलवे संवेदक कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि अभी भी स्टेशन परिसर के जर्जर भवन से ही काम चल रहा है.इससे छत से पानी टपक रहा है.यह भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है. 120 साल बाद मिला था नया भवन महाराजगंज स्टेशन को 120 साल बाद नया भवन मिला था. स्टेशन को मिले नये भवन से यह उम्मीद की गई थी की रेलवे की तकनीकी से संबंधित सारे कार्य नये भवन में हो सकेंगे. साथ ही रेलवे के अधिकारी बैठ सकेंगे. क्या कहते हैं इंजीनियर महाराजगंज में रेलवे रैक प्वाइंट बनने के बाद रेलवे स्टेशन का नया भवन उपयोगी हो जायेगा. रैक प्वाइंट के लिए टेंडर हो गया है. उपेंद्र कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

