प्रतिनिधि,महाराजगंज. हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का जन्मदिन पांच सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जायेगा. जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाल कर जश्न मनाया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को जगह जगह जुलूस का आयोजन किया जाएगा. मदरसों से लेकर मस्जिदों तक में जश्न की तैयारी है. महाराजगंज मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के अलग- अलग इलाकों के मुस्लिम समुदाय के लोग इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद के जन्म दिन की खुशियां मुस्लिम समाज बढ़चढ़ कर मनायेगा.इसको लेकर मस्जिदों में जश्ने मिलादुन्नबी का कार्यक्रम शुरू हो गया है. जश्न ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सड़कों पर शानदार सजावट दिखने लगी है.त्योहार के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों में हरे रंग के झंडे लगाए हैं.शहर के शाही जामा मस्जिद,नखास चौक स्थित छोटी मस्जिद, बालबंगरा, रामापाली,टेघडा आदि मस्जिदों को रंग-बिरंगी रोशनी, रोलेक्स, फूल-पत्तियों से सजाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय समेत दारौदा, भगवानपुर, बसतपुर, लकड़ी नबीगंज आदि प्रखंडों में भव्य जुलूस निकाली जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.शहर में पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद से जुलूस निकलेगा इसके साथ ही शहर के अगल-बगल की बस्ती व गांव तथा रामापाली, रुकुन्दीपुर, कटवार, पसनौली गगन, इन्दौली, पसनौली, तेवथा, आकील टोला, कतवार, सारगपुर,मोहन बाजार, भाउघपरा, पकवलिया आदि गांवों का जुलूस पहुंचेगा. पुरानी बाजार स्थित शाही मस्जिद से बड़े जुलूस के शक्ल में एराकिन कमेटी के सदस्यों के देखरेख में जुलूस नखास चौक से होते हुए शहर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए पुन; शाही मस्जिद पहुंचेगा जहां जलसा का आयोजन किया जाएंगे. जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर बुधवार को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद,नपं कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के मुख्य मांग का जायजा लिया.बुधवार को जोहर की नमाज के दौरान उलमा ने पैगंबर ए इस्लाम की जिंदगी पर तफसील से रोशनी डालते हुए नमाजियों से कहा कि सरकार की दिखाई राह पर चलें. रोजा, नमाज और कुरान ए पाक की तिलावत के साथ जिंदगी गुजारें और बुराईयों से बचें.वहीं दुसरी ओर शहर के मोहन बाजार स्थित अजीजीया असरफी मदरसा के परिसर मे जमात रजा ए मुस्तफा की जश्न ए ईद मिलादुन्नबी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता हजरत मौलाना जमुरुद्दिन रिजवी ने की. उन्होंने कहा कि हुजूर की याद में अमूमन हर रोज जश्न ए महफिल सजती हैं. मदरसा अजीजीया असरफी मे बच्चों के बीच नात शरीफ व तकरीर का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुराने रास्तों से ही निकलेगा जुलूस शहर के शाही जामा मस्जिद से निकलने वाले जूलूस-ए- मोहम्मदी को लेकर शहर के शाही जामा मस्जिद के सदस्यों ने महाराजगंज थानाध्यक्ष से मिले. कमेटी के सदस्य पूर्व प्रखंड प्रमुख इम्तियाज अहमद,गौहर अली रौशन अली ने कहा कि शुक्रवार को निकलने वाली ईद मिलादुन्नबी के जुलूस अपने पुराने रास्तों, पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद, नखास चौक, मोहन बाजार, राजेंद्र चौक से शहीद स्मारक चौक होते हुए कपूरी पथ से पसनौली होते हुए शाही जामा मस्जिद पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

