21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशा की बैठक में चावल आपूर्ति का उठा मुद्दा

समाहरणालय स्थित अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. अध्यक्षता महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की.बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा के बाद जिले की प्रमुख योजनाओं और समस्याओं पर चर्चा की गई.

प्रतिनिधि, सीवान. समाहरणालय स्थित अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. अध्यक्षता महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की. बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा के बाद जिले की प्रमुख योजनाओं और समस्याओं पर चर्चा की गई. गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने चावल आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अधिप्राप्ति धान की समय सीमा 14 सितंबर को समाप्त हो गई, लेकिन बिहार राज्य खाद्य निगम अब तक पैक्स को भुगतान नहीं कर रहा. इससे समितियों पर अतिरिक्त ब्याज का बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने आचार संहिता लागू होने से पहले बकाया 55 करोड़ रुपये चुकाने की मांग की. साथ ही लकड़ी नबीगंज में बने टीपीडीएस गोदाम को तत्काल चालू करने, मलमलिया ओवरब्रिज की मरम्मत और नव सृजित विद्यालयों में कक्षाएं शुरू कराने पर जोर दिया. शेखपुरा के टेन प्लस टू विद्यालय की दुर्दशा का जिक्र करते हुए बताया कि यहां पहली से इंटर तक के छात्र सिर्फ तीन कमरों में पढ़ने को मजबूर हैं. नए भवन की मांग की गई. बैठक में विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव ने कचहरी स्टेशन ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत बताई. उन्होंने मैरवा–मझौली सड़क की जर्जर स्थिति सुधारने की मांग की. जिसपर अधिकारियों ने तीन दिनों में काम शुरू कराने का आश्वासन दिया. एमएलसी ने मैरवा कन्या उच्च विद्यालय के लिए भवन उपलब्ध कराने, शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान और प्रधानमंत्री आवास योजना में टैगिंग गड़बड़ी को भी उठाया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार और डीपीआरओ कन्हैया कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel