बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बाबूहाता महावीरी झंडा मेला में अपने गांव शेखपुरा से अखाड़ा ले जाने के क्रम में दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसी दौरान हमलावरों ने मुखिया पति संजय कुमार के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रुप से घायल होकर गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान ले जाने के क्रम में उनकी रास्ते में मौत हो गई. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के मुसाफिर मांझी के पुत्र व रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति संजय कुमार (38) मंगलवार की शाम को बाबूहाता महावीरी मेला में अपने गांव के अखाड़े में शामिल थे. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. शेखपुरा अखाड़ा में दो गुटों में हुई इस मारपीट के दौरान किसी ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया और उनका सिर फट गया. परिजनों व ग्रामीणों ने इलाज के सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इधर कुछ ग्रामीणों कहना है कि शेखपुरा अखाड़ा में दो गुटों में हुई मारपीट में हमलावरों ने पंच से मारकर उनकी हत्या कर दी. मुखिया पति संजय कुमार का सिर फटने और इलाज में विलंब के कारण अधिक रक्तस्राव होने से उनकी मौत हो गयी. किसने धारदार हथियार से हमला किया और विवाद का कारण क्या था, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी कुछ भी बताने से कतरा रही है. उनकी मौत के बाद परिजनों की चीख-पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा पुलिस पदाधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद हैं. सदर अस्पताल पहुंच की सीवान सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने परिजनों से पूछताछ करते हुए स्थिति का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

