प्रतिनिधि,सीवान.भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन रविवार को शहर के तुलसी वाटिका में आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक संजय सोनी ने की. सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में संपन्न हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक ऐतिहासिक रहा. इसमें कई वस्तुओं पर जीएसटी दरें घटाकर आम और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी से अर्थव्यवस्था पारदर्शी हुई है और भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था से मजबूती से जुड़ा है.भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसमें जीएसटी सुधारों की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि बिहार को पिछले आठ वर्षों में 14 लाख करोड़ रुपये की सहायता मिली है, जिसका श्रेय जीएसटी कलेक्शन को जाता है. पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने शिक्षा और कृषि क्षेत्र में जीएसटी दरों में कमी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि पेन, कॉपी, किताबें, पेंसिल, रबर और कृषि उपकरणों पर टैक्स घटाना आम लोगों और किसानों के लिए बड़ी राहत है.भाजपा नेता मुकेश कुमार बंटी ने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत होने से आम जनता को सीधा लाभ मिलता है. नई जीएसटी व्यवस्था से सरकार को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा, लेकिन इससे समाज का सामान्य तबका सशक्त होगा.कार्यक्रम में जिला प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा, सत्यम सिंह सोनू, सुनीता जायसवाल, मीनाक्षी सिंह, सोनी शोएब, नीलम देवी, डिंपल सिंह, किरण गुप्ता, सुभाष सिंह कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

